Hanumat-Stavan
2023 • U • 3 mins • Spiritual
Overview
श्री हनुमत्-स्तवन प्रिय भक्तों , श्रीराम के परम भक्त वीर हनुमान जी की स्तुति परम पूज्य राजीव लोचन महाराज श्री ( कृष्ण दिव्यांश एवं दिव्यनुभूति के अनुपम द्रष्टा)द्वारा सुझाये गए इस हनुमत् स्तवन से मात्र पवनपुत्र की असीम कृपा ही नहीं अपितु मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एवं माता जानकी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। श्री राम का स्तवन उनके परमप्रिय अंजनानंदन के माध्यम से करना पुण्यप्रदायक एवं सर्वबाधाहारी है। सभी मित्रों और उनके परिजनों के लिये।
For You
0 Reviews